फुलौत बाजार में सार्वजनिक शौचालय नहीं रहने से उठानी पड़ती पेरेशानी

संवाद सूत्र, चौसा (मधेपुरा ): फुलौत बाजार:-एक ओर जहां सरकार गांव से लेकर सभी जगहों को स्वच्छ रखने के लिए हर घर शौचालय का निर्माण कर ओडीएफ घोषित कर अपनी पीठ थपथपा रही है वहीं दूसरी ओर मुख्यालय में आमलोगों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाजार में शौचालय और मूत्रालय की व्यवस्था नहीं रहने के कारण आमलोगों एवं स्थानीय दुकानदारों को शौच के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। वे गली कूचों का सहारा लेते हैं, या बाजार में ही सड़क किनारे गंदगी फैलाते हैं। इस गंदगी से राहगीरों, आमलोगों व बाजार में रहने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विशेष कर बाजार में आई महिलाओं को

मुख्य बाजार में सामने हमेशा लोगों की भीड़ बनी रहती है। इन जगहों पर बाहर से भी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। मुख्य बाजार में खरीदारी के लिए हमेशा लोगों की भीड़ बनी रहती है लेकिन लोगों को शौच के लिए परेशान होना पड़ता है। वे इधर-उधर जगह ढूंढते रहते हैं, दुकानदारों को भी अपनी दुकान छोड़ कर गलियों का रास्ता अख्तियार करना पड़ता है जिससे हमेशा दुर्गंध आती रहती है। आसपास के दुकानदारों को दुकान पर बैठने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में भीर होती है। शौचालय नहीं रहने के कारण लोगों को खुले में शौच करना पडता है।

कृपया अपना बिचार टिप्पणी करें 💐💐धन्यवाद💐💐

https://youtu.be/-M_Zz68bXxg?si=OQy7iY59elvnxlIH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!