बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणामों की घोषणा हो चुकी है. इस साल के टॉपर बिहार में पूर्णिया जिले के शिवांकर कुमार हैं. और समस्तीपुर के आदर्श सेकेंड टॉपर रहे हैं और तीसरे स्थान पर चार स्टूडेंट्स ने अपनी जगह बनाई है. बिहार के आदित्य कुमार, शुभम कुमार, पलक कुमारी और शाजिया परवीन ने 10वीं की परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त किया है पूर्णिया जिले के शिवांकर कुमार ने पहला स्थान लाकर पूरे जिले और बिहार का नाम रौशन किया है.मां करती हैं कढ़ाई-बुनाई, पिता ट्यूशन टीचर,बेटा बना बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर, शिवांकर ने परीक्षा में 489 अंक प्राप्त किए हैं. 10वीं के टॉपर ने इसका श्रेय अपने परिवार, दोस्त और कोचिंग के शिक्षकों को दिया है. शिवांकर का कहना है कि इसके लिए किसी एक शख्स को श्रेय देना गलत होगा.10 घंटे पढ़ाई करके परीक्षा में किया टॉपशिवांकर कुमार ने आजतक से बातचीत में कहा कि वह इस परीक्षा के लिए दिन में 10 घंटे पढ़ाई किया करते थे. आज इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने सभी दोस्त, माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. शिवांकर ने बताया कि वह सुबह पांच बजे उठकर पढ़ाई किया करते थे और 8 घंटे सोया करते थे. शिंवाकर ने पढ़ाई करने के लिए हर दिन का टार्गेट सेट किया हुआ था.