ग्राम पंचायत कुरसंडी अंतर्गत//:- बासुदेवपुर में आज पशु एवं मत्स्य विभाग द्वारा बांझपन चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पुरैनी एवं करमा के पशु चिकित्सक प्रभारी ,पशु मित्र,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अनिरुद्ध शर्मा ,बबलू यादव,मोती शर्मा,पुरुषोत्तम चौधरी,जगदीश मुखिया,सुनील चौधरी,लालन यादव,मक्खन राम , मोती शर्मा जी,एवं अन्य सम्मानित पशुपालकों की उपस्थिति में फीता काटकर आज के शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में आए पशुपालकों को संबोधित करते हुए । कहा कृषि के साथ जब पशुपालन व्यवस्था बेहतर होगा सरकार पशुपालन पर जब व्यापक दृष्टिकोण के साथ मूलभूत सुविधाओं का विकास करेंगे तभी किसानों की आय दोगुनी होगी। बांझपन की समस्या जो मुख्य रूप से हो रहा है|,कही न कही संतुलित चारे,मिनरल मिक्चर,अन्य खाद्य पदार्थों का सही से सेवन नही करने के कारण होता। साल में कम से कम दो बार कृमि का दवाई सेवन करवाना चाहिए। एवं अन्य मूलभूत बातो पर ध्यान एवं सही उपचार करवाने से बांझपन में कमी आयेगी।