फुलौत में बन रहे सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका- सही निर्माण कार्य न होने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
फुलौत//चौसा प्रखंड के अंतर्गत फुलौत पश्चिमी पंचायत वार्ड संख्या 10 में
बन रहे सड़क को ग्रामीणों ने रोक दिया
, एवं मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जमकर विरोध भी जताया।
यह सरक झंडापुर बासा से घसकपुर के बीच बनाई जा रही है,
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यहां का रोड ऊंचा होना चाहिए क्योंकि यह बाढ़ ग्रस्त इलाका है जो कम समय मे ही टूट जाएगी, सड़क पर ज्यादा मात्रा में मिट्टी की आवश्यकता है,जो उचित मात्रा में नही है, ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मिट्टी बाहर से लाना था, लेकिन हम लोगों ने विचार विमर्श कर रोड को ऊंचा करने के लिए अपने खेत से ही मिट्टी कटवा दिए, तब पर भी संवेदकों के द्वार मिट्टी नहीं दिया जा रहा है। , ग्रामीण का कहना कि और दो फिट मिट्टी दीया जाए, जिससे सड़क ऊंचा बन सके।।
एक इस सड़क में कुल दो छोटी छोटी पुलिया दिया गया जो है, जिसमें पूरी तरह अनिमियता बरती गई है, जिसमे एक की निर्माण होते ही उसमे दरार आ गई है । ग्रामीणों ने जेई से अनुरोध किया कि सड़क की जांच कर उपयुक्त काम किया जाए तब तक के लिए ग्रामीण ने काम पर रोक लगा दिया है , वहीं मौके पर मौजूद उप मुखिया खगेश कुमार मेहता ,सुजीत कुमार ,संटु कुमार, मिथुन कुमार, धीरज कुमार, संजय मेहता ,सोबी मेहता ,दिनेश मेहता ,लालू कुमार ,आदि मौजुद थे।