सेना बहाली कटिहार के आर्मी कैंप में 28 को मधेपुरा-सुपौल के लिए अग्निवीर भर्ती रैली होगी 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक अग्निवीर के लिए भर्तीभास्कर न्यूज मधेपुरा खगड़ियाभारतीय सेना में जाने के इच्छुक पुवाओं के लिए अच्छी खबर है। आगामी 29 नवंबर को कटिहार के आर्मी कैंप (गढ़वाल मैदान) में खगड़िया के युवाओं के लिए भर्ती रैली आयोजित को की जा रही है। हालांकि इसी दिन सहरसा, अररिया व किशनगंज के लिए भी भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। सेना भर्ती कार्यालय सिरसा मिलिट्री कैंप कटिहार के भर्ती निदेशक कर्नल आरके नरवाल ने इसके लिए पत्र जारी किया है। जिसके तहत खगड़िया सहित कुल 12 जिलों केलिए भर्ती रैली 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक सुबह 4 बजे से किया जाना है। जिसमें 27 नवंबर को केवल भागलपुर जिले के अभ्यर्थियों के लिए 979 अग्निवीर जीती पद के लिए भर्ती रैली का आयोजन है। इसके बाद 30 नवंबर को अग्निवीर कार्यालय सहायक एसक ‘टी (स्टोर कीपर टेक्निकल) के 112 पद और अग्निवीर टेक्नीशियन के 611 पद व 01 दिसंबर को अग्निवीर टीडीएन (ट रेड्समैन) डयों और अग्निवीर अग्निवं टीडीएन 10वीं के लिए (भागलपुर बांका सहित सभी 12 जिलों के लिए) भातीं रैली आयोजित की जाएगी।30 को अग्निवीर कार्यालय सहायक/स्टोर कीपर टेक्नीकल भर्ती रैली आयोजितअग्निवीर जीडी पद के लिए 25 नवंबर को कटिहार और बांका जिले के अभ्यार्थियों के लिए, 26 नवंबर को बेगूसराय जिला के अभ्यर्थियों के लिए, 27 नवंबर को भागलपुर जिला के अभ्यर्थियों के लिए, 28 नवंबर को मधेपुरा, सुपौल, मुंगेर और पूर्णिया जिला के अभ्यर्थियों के लिए, 29 नवंबर को खगड़िया, सहरसा, अररिया और किशनगंज जिला के अभ्यर्थियों के लिए रभर्ती रैली आयोजित की जाएगी। जबकि30 नवंबर को सभी जिला के अग्निवीर कार्यालय सहायक स्टोर कीपर टेक्नीकल तथा अग्निवीर टेक्नीशियन के लिए तथा 1 दिसंबर को सभी जिला के लिए अग्निवीर टीडीएन ४थीं एवं अग्निवीर टीडीएनएवीं के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय ने इसके लिए सभी सभी अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में अपने शैक्षणिक, आवासीय, जाति आदि के साथ आने की बात कही