बिहार के सभी 45 हजार से अधिक गांवों में जमीन के सर्वे की प्रक्रिया 20 अगस्त के बाद से शुरू होने जा रही है। इसमें जमीन पर मौजूद संरचनाओं या वर्तमान भौतिक स्वरूप के आधार पर इन्हें श्रेणीबद्ध किया जाएगा। राज्य सरकार गांव में मौजूद घर, कुएं, बगीचे समेत हर चीज की जानकारी लेगी। इसके लिए 177 विभिन्न विशिष्टताओं से संबंधित एक विशेष सूची तैयार की गई है। इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि जमीन की मूल प्रकृति क्या है। मसलन, अगर जमीन पर किसी तरह की संरचना या अन्य कोई चीज मौजूद है, तो उसका भी उल्लेख सर्वे में किया जाएगा। सारे जिला का नाम भी उल्लेख किया जाएगा अगले पेज मे बहुत जल्द!