ग्वालपाड़ा प्रखंड कार्यालय के नजदीक स्थित रेशना पंचायत के वार्ड 12 एवं बिशवारी पंचायत के वार्ड एक कनिक मनिक टोला के ग्रामीणों ने बैनर लगा कर सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया। साथ ही सड़क निर्माण नहीं होने की वजह से वोट बहिष्कार करने की बात कही। ग्रामीणाें का कहना है कि कई बार प्रखंड कार्यालय व अनुमंडल कार्यालय के अलावा विधायक और सांसद से कई बार गुहार लगाने के बावजूद भी रेशना पंचायत के वार्ड 12 और बिशवारी पंचायत के वार्ड एक कनिक मनिक टोला के लगभग सात सौ आबादी वाले टोले में सड़क नहीं कराया गया।
किसी भी प्रकार के विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें:9279502083
आजादी के 75 साल बीतने के बाद भी इस टोले के लोग सड़क के लिए मोहताज है। वोट के समय सभी दल के लोग भरोसा देकर चले जाते हैं, लेकिन पुनः पांच वर्षों के बाद ही दर्शन देने आते हैं। ऐसे में हमलोगों ने मतदान नहीं करने का निर्णय लिया है। मौके पर शिवन शर्मा, सीताराम शर्मा, अरूण शर्मा, शिवजी शर्मा, राजो शर्मा, राजो शर्मा, चितरंजन शर्मा, रंजीत शर्मा, देवो शर्मा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।