हरदा के बेरागढ़ में पटाखा के फैक्ट्री में आग के धमाका से गूंज उठा शहर

मध्य प्रदेश के हरदा//:- में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद मौके पर मौजूद NDRF टीम ने मलबे से दबे लोगों को निकाल रही है । जबकि जेसीबी से मालवा हटा रही थी इसी दौरान एक और धमाका हो गया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतक के परिजन को 4 लाख राशि देने का ऐलान किया है।

हरदा के बेरागढ़ में पटाखा के फैक्ट्री में आग के धमाका से शहर गूंज उठा है।घटनाक्रम में करीब 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं

जबकि 11 लोग की मौत हो चुकी है

कई लोग लापता बताए जा रहे हैं । 50 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिला अस्पताल प्रबंधक के अनुसार 204 घायलों को अस्पताल लाया गया जिनमें 51 गंभीर घायलों को भोपाल इंदौर और नर्मदा पुरम रेफर किया गया है। इधर फरार चल रहे फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल ,रमेश अग्रवाल और रफीक खान को रात करीब 9:00 बजे रामगढ़ जिले के सारंगपुर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ हरदा सिविल लाइन थाना में कैसेदर्ज किया गया है।
धमाका मंगलवार सुबह करीब 11:00 बजे हुआ धमाके की चपेट में आने से कई राहगीर वाहन समेत् दूर उछल गया। धमाका इतना तेज था कि पूरे शहर में इसकी आवाज सुनाई दी आग की लपटे और धुआ का गुब्बारा दूर से देखा जा रहा था करीब 1 घंटे तक धमाके होते राहा ।

प्रत्यक्ष न्यूज़ में आपका हार्दिक अभिनंदन है

pratyaksh news पर अपना प्रतिक्रिया जरूर दें//

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!